नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक नवविवाहिता की गला घोटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। तिनेरी मठिया गांव के रहने वाले अनिल कुमार पिता उमेश प्रसाद ने मसौढी थाने में अपनी बेटी के सभी ससुराल पक्षों पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2021 में मुकेश कुमार पिता रामधारी सिंह मोहल्ला श्याम नगर के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज में शादी की थी, उसके बाद 2023 में मेरी पुत्री का एक संतान की प्राप्ति हुई थी जिसका नाम सान्वी कुमारी था।
जन्म लेने के बाद लगातार उसके पति उसके ससुर रामधारी सिंह चान्मस्य देवी पति रामधारी सिंह, ननद कौशल्या देवी आदि मिलाकर तंग तबाह करने लगे, कि मुझे बेटा चाहिए था बेटी कहां से आ गया, अब 10 लाख रुपया बेटी के नाम पर जमा कराओ नहीं तो नहीं रखेंगे, और लगातार प्रताडित करने लगा, हमारा दामाद मुकेश कुमार पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता है, की अचानक 27.9.2025 को तकरीबन 2 बजे मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी का देहांत हो गया है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी बेटी को गला घोटकर इन सबों ने हत्या कर दी है, क्योंकि गले पर काला निशान था।
थाने में दिए गए आवेदन पर पुलिस ने आरोपित मुकेश को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा सास और ननद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।