नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। राष्ट्रीय कला मंच, औरंगाबाद इकाई एबीवीपी के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में डांडिया उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला खेल अधिकारी पप्पू कुमार, सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, भागवत प्रसाद सिंह बीएड कालेज के डायरेक्टर अभय कुमार सिंह, बेबी प्रिया, अंतरा सिंह, एबीवीपी के नगर मंत्री प्रभात कुमार, गोल्डी सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को दृष्टिगत नए मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं लोकतंत्र में मतदान की गरिमा एवं महत्व से अवगत करना था।
कार्यक्रम में नये मतदाताओं, विशेषकर युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डांडिया उत्सव के दौरान “मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम” के स्लोगन के साथ एक विशेष “सेल्फी पॉइंट” स्थापित किया गया, जहाँ उपस्थित युवतियों ने उत्सव का आनंद लेते हुए सेल्फी लेकर इसे सामाजिक जागरूकता का संदेश रूप प्रदान किया। कार्यक्रम में युवक एवं युवतियों ने अपने हाथों पर मतदान देने से संबंधित फर्स्ट टाइम वोटर टैटू भी लगाया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने युवक एवं युवतियों से आग्रह किया कि जिस उमंग के साथ आप लोग डांडिया उत्सव मना रहे हैं उससे कहीं ज्यादा उत्सव और उमंग के साथ आप आने वाले चुनाव को मनाएं। आप घर से बाहर निकल कर पहली बार मतदान करेंगे। साथ ही आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी एवं अन्य संबंधियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं युवतियों से आग्रह किया कि आप लोग औरंगाबाद को मजबूत बनाने में हमारा सहयोग करें और वह तभी संभव होगा जब आप मतदान के महत्व को समझेंगे एवं मतदान करेंगे।