नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद/सासाराम। तिलौथू थाना क्षेत्र के पुराने पेट्रोल पम्प के पास डेहरी–नौहट्टा मुख्य मार्ग पर सोमवार को अहले सुबह ट्रक और ई–रिक्शा की टक्कर में मामा–भगिना समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को इलाज हेतु गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है।
मृतकों में रोहतास जिले के रेडिया निवासी मामा चितरंजन यादव उर्फ़ अंशु, औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बकतोवा निवासी भगिना आयुष कुमार और भगिनी सोनाक्षी कुमारी शामिल हैं। वहीं घायल महिला मृतक चितरंजन यादव की बहन है।
जानकारी के अनुसार चितरंजन यादव अपने ई–रिक्शा से बहन और उसके बच्चों को दशहरा घूमाने के लिए अपने घर रेडिया लेकर आ रहा था। इसी दौरान पुराना पेट्रोल पम्प के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हुई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है।