नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नवरात्रि के सप्तमी के दिन मसौढी में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, मां जगदंबा के जयकारा लगने लगा। इस दौरान मंत्र, पाठ एवं भक्ति गीतों से पुरा परिसर गुंजयमान रहा। श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर नमन किया. इससे पहले षष्ठी पूजा, मां दुर्गा का आमंत्रण अधिवास पूजा, बेलबरन पूजा आदि अनुष्ठान किये गये।
पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आवरण उन्मोचन अनुष्ठान आरंभ किया गया. पूरा क्षेत्र मंत्र, पाठ एवं भक्ति गीतों से गूंजता रहा. देर रात तक पूजा पंडालों में श्रद्धालु आते-जाते रहे. मसौढ़ी में इस बार विभिन्न पूजा पंडाल काफी आकर्षित दिखे।
थाना रोड में श्री श्री भारत माता पूजा समिति पूजा पांडाल में पश्चिम बंगाल के मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया। वहीं अस्पताल रोड स्थित फाइव स्टर कल्ब के द्वारा इस बार राजस्थानी थीम पर मां दुर्गे की पूरी टीम को दिखाया गया है। मेन रोड मां काली पूजा समिति, इसके अलावा कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड, मालिकाना संगत पर रोड, कैलूचक आदि तमाम जगहों पर भव्य पंडाल बनाया गया है।