दुर्गा पूजा में निर्बाध एवं सुरक्षित विधुत आपूर्ति करने को लेकर बिजली विभाग तत्पर
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिजली विभाग ने औरंगाबाद प्रमंडल के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को दशहरा महापर्व के दरम्यान निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति जारी रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। विद्युत अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि दशहरा महापर्व के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक सभी मेंटेनेंस कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। बिजली के तारों का अनुरक्षण कार्य कराया गया है। बिजली के लोहे के पोल को भी इंसुलेटेड पेंट से रंगवा कर बिजली के खतरों से बचने की पूरी तैयारी की गई है।
उन्होंने बताया कि बिजली से संबंधित किसी भी इमरजेंसी से निबटने के लिए विशेष कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7763813955 पर सूचना दी जा सकती है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर त्योहार में हर घर रोशन करने को लेकर विभाग सदैव तत्पर है जिसके तहत स्थानीय स्तर पर माइकिंग और हैंडबिल के माध्यम से उपभोक्ताओं को इस योजना की पूर्ण जानकारी दी जा रही है और इससे संबंधित साइबर क्राइम का शिकार ना हों इसलिए सजग भी किया जा रहा है। साथ ही पूजा पंडाल के निकट सेल्फी स्टैंड भी लगाया गया है जहां उपभोक्ता अपनी तस्वीर लेकर इस योजना के प्रति हर्ष व्यक्त कर सकते हैं।