नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सर्जिकल एवं अंग्रेजी दवाओं के प्रतिष्ठित विक्रेता इंडिया एजेंसी मंगलवार से शहर के एमजी रोड स्थित जेके होटल के समीप बने अपने नवनिर्मित भवन बी. के. कॉम्पलेक्स से संचालित होने लगा है। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह का शुभारंभ भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, भाजपा नेता रामानुज पांडेय एवं एजेंसी के संचालक मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इंडिया एजेंसी ने लंबे समय से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। नवनिर्मित भवन से ग्राहकों को और भी अधिक व्यवस्थित व आधुनिक सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह संस्था व्यापार के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।
नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि किसी भी शहर की प्रगति उसके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मजबूती से जुड़ी होती है। इस प्रकार का आधुनिक प्रतिष्ठान न केवल रोजगार सृजन करेगा, बल्कि चिकित्सा जगत को भी नई दिशा देगा।
रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने एजेंसी संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दवा व्यवसाय विश्वास और पारदर्शिता पर आधारित होता है। इंडिया एजेंसी ने इस विश्वास को वर्षों से कायम रखा है।
संचालक मुन्ना प्रसाद ने आए हुए अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भवन में ग्राहकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक भंडारण व्यवस्था, त्वरित सेवा तथा सभी प्रकार की सर्जिकल एवं अंग्रेजी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
मौके पर शहर के प्रमुख चिकित्सक, व्यवसायी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।