नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। विजयादशमी के अवसर पर मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम अभिषेक कुमार, एएसपी कोमल मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद चंद्रकांत पासवान, बीडीओ प्रभाकर कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, विश्वरंजन आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम से पहले श्रीराम लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाला गया, वानर सेना के साथ मसौढी काली पूजा समिति के मंडप से यह शोभायात्रा निकाली गई जो अनुमंडल चौराहा और उसके बाद स्टेशन रोड, मेंन रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचा जहां पर सबसे पहले कुंभकरण, मेघनाथ और अंत में रावण के पुतले को दहन किया गया।
आयोजन में 50 फीट का रावण और 45 फीट के मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। श्री श्री काली पूजा समिति की ओर से यह रावण दहन समारोह प्रत्येक साल किया जाता है. अध्यक्ष पलटन सिंह, सचिव रामनरेश सिंह ने कहा कि इस बार 50 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है. काली पूजा समिति की ओर से प्रत्येक साल मसौढ़ी की गांधी मैदान में रावण दहन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।
सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग, सभी गेट पर पुलिस मजिस्ट्रेट, पांच जगहों पर ड्रॉप आउट गेट बनाये गये, वहीं गांधी मैदान में चार वॉच टावर बनाए गए हैं। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था का संधारण किया गया।
कार्यक्रम में महासचिव अश्विनी, कोषाध्यक्ष उज्जवल कुमार समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य के अलावा हजारों की संख्या भीड़ उपस्थित रही।