नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
मुगलसराय। मुग़लसराय के विकास नगर में नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन से वापसी उपरांत श्रद्धालुओं ने व्रत पूर्ण कर हवन संपन्न कराया और कन्याओं को भोजन कराया। शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की गई जिसमें लोगों ने माता का श्रृंगार कर सुख-समृद्धि की कामना की।
कन्या भोज के दौरान भक्तों ने कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आसन पर बिठाया। इसके बाद उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया और अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार भी भेंट किए गए। इस दौरान यश, वैभव और सफलता की प्रार्थना की गई।
अमृता कुमारी ने बताया कि माता रानी की सकुशल यात्रा समापन पर घर पर कन्या भोज का विशेष आयोजन हुआ। इस नवरात्रि में श्रद्धालुओं ने माता की आराधना की जिसे नवरात्रि के पावन पर्व को संपन्न करने का एक अभिन्न अंग माना जाता है।
कन्या भोज में चिंता देवी, विभा कुमारी, अभिषेक गोस्वामी, लाल बहादुर, सुमित कुमार, अनुष्का, आभा कुमारी आदि उपस्थित रहे।