नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पालीगंज। सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में एक ही परिवार पर बड़ा संकट टूट पड़ा। यहां रहस्यमयी हालात में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला सदस्य की हालत नाजुक है और उसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, नीरज कुमार साव और उनके दो छोटे बेटे अचानक बीमार पड़ गए। इलाज के दौरान नीरज और छोटे बेटे की मौत हो गई, वहीं बड़े बेटे की भी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौके पर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मामला विषाक्त भोजन या पानी से जुड़ा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को तुरंत मदद देने की मांग की है। मृतक नीरज मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे।