नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यालय में आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा गया जिला के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों की प्रचंड विजय सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने यह संकल्प लिया कि गया जिले की दसों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर बिहार में पुनः एनडीए की सरकार स्थापित की जाएगी।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर माँ दुर्गा के विसर्जन के बाद आज हम सभी ने संकल्प लिया है कि बिहार के विकास और खुशहाली के लिए पुनः एनडीए सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे और जनता के बीच केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाकर एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने “फिर एक बार एनडीए सरकार” का नारा लगाते हुए एकजुटता का परिचय दिया।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार डांगी, सहित कई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।