नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और तेज आंधी पानी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई है। ऐसे में अब किसानों की चिंताएं बढ़ गई है और आर्थिक नुकसान होने का डर सता रहा है।
मसौढी के राजाबीघा गांव में कई खेतों में खड़ी धान की फसल तेज आए हवा-पानी से गिर गई है। किसानों के अनुसार, अचानक आई बारिश और तेज हवाओं से उनकी तैयार फसल को भारी क्षति पहुंची है। फसल के खेतों में गिरने से उपज पर बुरा असर पड़ने की आशंका है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोग इस स्थिति से काफी परेशान हैं।
राजा बीघा गांव के किसान मनोज यादव ने बताया कि तेज हवा के साथ हो रही बारिश से धान की खाड़ी भी फसल खेतों में गिर गई है इसकी डेंटल टूट गई है ऐसे में आप वह दोबारा नहीं उठ पाएगा और अगर मौसम ऐसा ही रहा तुम्हारी नुकसान हो सकता है किसानों की मेहनत बेकार हो जाएगी। जिस उम्मीद से किसान अपने खेतों में खून पसीना एक कर धान की फसल उपजाये है। और उम्मीद किए थे की अच्छी फसल हो लेकिन इस आपदा का शिकार होने पर भारी नुकसान हो सकता है।