अरवल और दाउदनगर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से राहत
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली/पटना। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी फेसबुक वाल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर दो नए बाईपासों– अरवल बाईपास और दाउदनगर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। गडकरी ने कहा कि अरवल बाईपास के निर्माण पर 665.50 करोड़ रुपये और दाउदनगर बाईपास के निर्माण पर 288.28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं को मंजूरी मिलने से क्षेत्र में सड़क अवसंरचना को नई गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को जाम, प्रदूषण व भारी वाहनों के दबाव से राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-139 बिहार का एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जो पटना को औरंगाबाद होते हुए झारखंड से जोड़ता है। इस मार्ग पर अरवल और दाउदनगर के बीच अक्सर भारी यातायात के कारण जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। बाईपास बनने से अब भारी वाहनों को शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम, शोर और वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
गडकरी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि इन बाईपास परियोजनाओं में सिटी साइड सर्विस रोड के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों और छोटे वाहनों की आवाजाही अधिक सुरक्षित और सहज होगी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना, अरवल, दाउदनगर और औरंगाबाद के बीच सड़क संपर्क बेहतर होगा, जिससे व्यापार और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
परियोजना से न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक गतिविधियों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। अरवल और दाउदनगर जैसे शहरों के लिए यह बाईपास एक नई जीवनरेखा साबित होंगे, जो आने वाले वर्षों में यातायात व्यवस्था और शहरी जीवन दोनों को बेहतर बनाएंगे।
गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सड़क अवसंरचना को आधुनिक बनाने के प्रयास जारी हैं, और बिहार इन योजनाओं से बड़े पैमाने पर लाभान्वित हो रहा है।