नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा (औरंगाबाद)। ओबरा स्थित शिवम मैरिज हॉल में जन सुराज पार्टी के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के संस्थापक सदस्य व कार्यकर्ताओं की एक आम सभा आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शशि भूषण गौतम एवं संचालन ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी कुमार राजेश ने की।
मुख्य वक्ता जन सुराज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक सुधीर शर्मा, जिला प्रभारी उपेंद्रनाथ वर्मा, अभिमन्यु शर्मा, अरमान खान, भगवान सिंह, अजीत कुमार यादव, डॉक्टर फजलुर रहमान, सत्येंद्र यादव, उषा शरण, विकास कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह आदि ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक व सूत्रधार प्रशांत किशोर के बेहतर बिहार व विकसित बिहार निर्माण के संबंध में उनके नीतियों, विचारधारा, संकल्पो, कार्यकलापों व गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
वक्ताओं ने कहा कि बदहाल बिहार को खुशहाल करने का बिहार विधानसभा चुनाव एक स्वर्णिम अवसर है। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी नंदकिशोर यादव व अभिमन्यु शर्मा ने आमजनों से बिहार बदलाव के लिए जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी को स्कूल के बस्ता छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में व्यास राम, नरेंद्र कुमार राम, युगल किशोर पांडेय, विजेंद्र कुमार कवि, मनीष कुमार, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।