नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। तिलौथू थाना क्षेत्र के सेवहीं बड़िहा मार्ग पर दो बाइकों के आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरे शख्स की गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि सेवही बड़ीहा सासाराम मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में बड़िहा ग्राम का युवक मनीष कुमार पासवान उम्र 24 वर्ष की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि मुस्तकीम अंसारी उम्र 63 वर्ष ग्राम कुडूवाँ अकासी सासाराम को गंभीर स्थिति में सासाराम सदर रेफर किया गया है जो कुछ दिन पहले निमियाडीह चौक पर साइकिल की दुकान चला रहे थे।
मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी हर्ष हरि ने आश्वासन दिलाया कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के तहत 4 लाख की राशि शीघ्र देने का प्रयास किया जाएगा। इधर पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। वहीं मृतक मनीष के घर में कोहराम मच गया है।