नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग देश की सबसे निष्पक्ष, स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, जो लोकतंत्र के पर्व को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और जनता की भागीदारी के लिए चुनाव आयोग का यह कदम अत्यंत सराहनीय है। बिहार में विधानसभा चुनाव का यह आयोजन लोकतांत्रिक परंपराओं को और सुदृढ़ करेगा तथा जनता को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर प्रदान करेगा। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती रही है और चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का सम्मान करते हुए इस महापर्व में पूरी निष्ठा से भाग लेगी।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हर चरण में तकनीकी और पारदर्शी सुधारों को अपनाकर मतदाताओं का विश्वास और भी मजबूत किया है। आने वाले चुनाव में आयोग की भूमिका यह सुनिश्चित करेगी कि हर मतदाता बिना किसी दबाव, प्रलोभन या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। जनता से भी अपील की कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान के माध्यम से एक मजबूत, विकासोन्मुख और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।