नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मखदुमपुर (जहानाबाद)। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने मखदुमपुर थाना कांड संख्या 331/ 25 एससी एसटी कांड में न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाए है।
थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त पारले कुमार उर्फ नीतीश कुमार पिता राम इकबाल यादव, भूषण यादव पिता राजरूप यादव, गुड्डी यादव पिता राजरूप यादव, पंकज यादव पिता साधु शरण यादव, अजय यादव पिता विजय यादव, राजरूप यादव पिता स्वर्गीय चंद्र यादव, जेपी यादव पिता साधु शरण यादव, चुन्नू यादव पिता साधु शरण यादव, विनय यादव पिता राजदेव यादव, बौरा उर्फ रितिक कुमार पिता विनय यादव सभी ग्राम चातर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तहार चिपकाए गया है। साथ ही लोगों को कांड में जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की सलाह दी गई है।