औरंगाबाद जिला में मतदान की तिथि 11 नवंबर की गई है निर्धारित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। औरंगाबाद जिला में चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गई है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा चुनाव आयोग के कॉम्पीडियम में वर्णित मार्ग निर्देशिका तथा मानक के अनुसार चुनाव के सफल आयोजन एवं चुनाव से जुड़े हुए सभी को प्रशिक्षण देने के क्रम में प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
प्रशिक्षण शेड्यूल की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण का कार्यक्रम 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन पदाधिकारी सभी मतदान पदाधिकारी एवं चुनाव हेतु प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे। पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए सभी मतदान कर्मी भी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन अंबिका पब्लिक स्कूल, करमा रोड, अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल), डी ए वी पब्लिक स्कूल जूनियर ब्रांच दानी बीघा, संत इग्नियस स्कूल (मिशन स्कूल), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं राजर्षि विद्या मंदिर में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग उक्त तिथि को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बीएल इंडो पब्लिक स्कूल एवं राम लखन सिंह यादव कॉलेज में आहूत प्रशिक्षण को डी ए वी पब्लिक स्कूल जूनियर ब्रांच दानी बीघा में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रशिक्षण से संबंधित पत्रों को सभी कर्मियों और उनके कार्यालय प्रधान को प्रेषित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।