नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नबीनगर ने ग्रामीण बालिकाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया। नबीनगर के शिवनपुर उच्च विद्यालय में एनटीपीसी नबीनगर के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वरा महिला संघ द्वारा इस जागरूकता सत्र का संचालन किया गया।
महिला स्वास्थ्य, माहवारी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर केंद्रित इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सत्र के दौरान एनटीपीसी नबीनगर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी संगीता शर्मा द्वारा छात्राओं को उक्त विषय पर व्याख्यान दिया गया और साथ ही बालिकाओं के सवालों को सुनकर उनके संदेहों का समाधान किया गया।
इस मौके पर स्वरा महिला संघ द्वारा बालिकाओं को माहवारी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता सामग्री भी प्रदान की गई। यह विशेष जागरूकता सत्र एनटीपीसी द्वारा ‘आवाहन नीति’ एवं ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहेरा समेत संघ की अन्य वरिष्ठ सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी नबीनगर अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम एवं नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना से सटे क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।