नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बुधवार की सुबह नदौल चेकिंग पॉइंट पर एक सूखा हुआ नारियल से भरे हुए ट्रक की जांच की गई जहां पर 12 बोरा से भरे हुए 372.190 किलो गांजा को जप्त किया गया है। सघन तलाशी के दौरान जांच पड़ताल में देखा गया कि सूखे हुए नारियल के निचे में गांजा को छुपा कर ले जाया जा रहा था, मौके पर ट्रक को जप्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवकों में लक्ष्मण कुमार पिता धर्मनाथ राय, बाबू भरोसी राय टोला अथमलगोला पटना एवं दूसरा गुड्डू कुमार पिता रविंद्र राय लहरिया टोला अथमलगोला का रहने वाला है। बताया जाता है कि यह ट्रक पटना डिलीवरी करने जाना था, एक्साईज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने स्थानीय थाना को सूचना देते हुए पूरी कार्रवाई में जुट गये है, सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गये है।
जप्त गंज की कीमत तकरीबन एक करोड़ 86 लाख बताई जा रहे हैं। दरअसल बाजार में 50 हजार किलो कीमत इसकी बताई जा रही है। ऐसे में 12 बोर में जप्त 372.190 किलो गांजा जप्त की गई है। चुनाव के दौरान यह एक बड़ी कार्रवाई और पुलिस के लिए एक बडी सफलता हाथ लगी है। इसके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।