नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 2025” के तहत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग और परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा “मनोवैज्ञानिक प्राथमिक सहायता” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का समन्वय डा. रेनु रानी, डॉ. प्रगति चतुर्वेदी और डॉ. प्रभात रंजन ने किया, जिनके निर्देशन में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। निर्णायक मंडल में प्रो. एस.एन.पी. यादव (जंतु विज्ञान विभाग) और प्रो. निभा सिंह (अंग्रेजी विभाग) शामिल थे।
प्रतियोगिता में छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विविध पहलुओं को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – सिमरन श्रेया (भौतिक चिकित्सा विभाग), द्वितीय पुरस्कार – सुमित कुमार (अंग्रेजी विभाग), तृतीय पुरस्कार – शुभम कुमार (शिक्षा विभाग) को मिला तथा प्रोत्साहन पुरस्कार – नीलम, अनुपमा, अनन्या, सुजीत, सृष्टि अनु और पूजा को मिला. विजेता पोस्टरों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा तथा विभागीय डिजिटल मंचों पर भी साझा किया जाएगा, ताकि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवाद और जागरूकता को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने, सहायता के लिए आगे आने और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। आगामी दिनों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समझ, संवेदना और जागरूकता को सशक्त बनाना है।