नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा होते ही जन सुराज पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर गई है। इसमें नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से अर्चना चंद्र और गोह विधानसभा क्षेत्र से सीताराम दुखारी के नाम की घोषणा की गई है। दोनों नेताओं के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थक काफी उत्साहित हैं और सभी अपनी जीत का दावा अभी से ही कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने क्षेत्र में भ्रमण कर जनता के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारों को रखा है और बिहार में बदलाव लाने की बात कही है।