नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के बड़ेम थाना अंतर्गत सोन नद में आज नाव पलटने से 6 लोग डूब गए हैं। अब तक एक शव को निकाला गया है और शेष की तलाश जारी है।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सोन नद में नाव पर करीब 15 लोग सवार थे और वे कृषि कार्य के लिए बड़ेम से सोन डिल्ला पर जा रहे थे। पानी के तेज प्रवाह में नाव के पलटने से सभी 15 लोग डूब गए जिसमें 9 लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये जबकि एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है और पांच लोगों की तलाश की जा रही है। उन्हें निकालने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तलाश लगी हुई है।
इस घटना में बड़ेम निवासी सलीम अंसारी की पुत्री तमन्ना कुमारी (उम्र 21) का शव बरामद किया गया है जबकि नरेश चौधरी की पुत्री सोनी कुमारी ( उम्र 21) संजय चौधरी की पत्नी रंजीता देवी (उम्र 35), सुरेन्द्र चौरसिया की पुत्री मंजू कुमारी (उम्र 20), योगेन्द्र लाल की पुत्री काजल कुमारी (उम्र 20), चितरंजन पासवान की पत्नी सबिता देवी (उम्र 30) की तलाश की जा रही है। इस घटना से मौके पर अफ़रा-तफ़री की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय एवं थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने स्थिति का जायजा लिया। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे लापता लोगों की तलाश जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
साथ ही आमजनों से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आवश्यक जानकारी या सहायता हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के निम्न संपर्क नंबरों पर संपर्क करें :
📞 9470286004 / 06186295027