नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के सभागार में सदर प्रखंड के नोडल टीचर्स का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं प्रशिक्षक राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के उपरांत नोडल टीचर्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि तीन दिन का प्रशिक्षण से उनका दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण और भी संवेदनशील हो जाएगा। दिव्यांगों का हौसला केवल बढ़ाने की जरूरत है वह किसी भी कठिन से कठिन कार्य को बेहतर तरीके से संपादित कर सकते हैं। उन्होंने स्टीफन हॉकिंस, सुधा चंद्रन, यूपी में डीएम रहे सुहास एल वाई आदि का उदाहरण देकर कहा कि वह इसलिए इतने कामयाब हुए क्योंकि कोई न कोई एक अच्छा शिक्षक या मोटीवेटर उनकी जिंदगी में आया था।
प्राचार्य ने कहा कि प्रशिक्षक राकेश कुमार तीन दिवसीय ट्रेनिंग के लिए डिजाइन किए हुए मॉड्यूल के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण निश्चित रूप से उनके मानवीय दृष्टिकोण को रुपान्तरित करेगी। श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, अस्थि दिव्यांगता, सेरेब्रल पाल्सी आदि से पीड़ित बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने की मुख्यधारा में लाने में प्रशिक्षण बड़ी भूमिका अदा करेगी।
प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि प्राचार्य उदय कुमार सिंह समावेशी शिक्षा के तहत चेन्नई स्थित तमिलनाडु स्पष्टिक् सोसायटी के द्वारा प्रभावी प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए है इस कारण समावेशी शिक्षा पर उनके संबोधन से प्रशिक्षु काफी लाभान्वित हुए है। सभी विद्यालयों के एक एक शिक्षक को इसका प्रशिक्षण दिया जाना है जो निरंतर विद्यालय में एवं पोषक क्षेत्र में जाकर दिव्यांग बच्चों की काउंसिलिंग करेंगे।