नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, प्रथम चरण में मसौढी विधानसभा में मतदान होना है, 6 नवंबर को यहां वोटिंग होनी है, ऐसे में हर वर्गों के मतदाताओं में काफी उत्साह है। शुक्रवार को मसौढ़ी बुनियाद केंद्र के द्वारा स्वीप के तहत दिव्यांगजनों का बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के जरिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लिया। सभी ने मतदान करने का प्रण लिया।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगजन मतदाताओं पर बहुत ध्यान केंद्रित किया गया है। इसको लेकर सभी दिव्यांगजनों को उनके अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदान केंद्र को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था रहेगी ताकि किसी भी दिव्यांग जनों को अपना मतदान करने में मतदान केंद्र पर कोई परेशानी नहीं हो।
बुनियाद केंद्र के प्रभारी ने बताया की जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण कोषांग, पटना के आदेशानुसार बुनियाद केंद्र मसौढ़ी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। रैली को विशेष रूप से दिव्यांग जनों द्वारा बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के माध्यम से निकाला गया, जिसमें उन्होंने “मतदान हमारा अधिकार है” तथा “हर वोट की है अहमियत” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस रैली में बुनियाद केंद्र मसौढ़ी के कर्मी अनिल कुमार, रजनी सिन्हा, कुमार राकेश, अनुपमा कुमारी, सिमरन, बिनंजय, विनोद एवं प्रियांशी सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। बहरहाल मसौढ़ी विधानसभा में 3767 दिव्यांग मतदाता है।