नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसाेपुर गांव के समसारा गांव निवासी अरुण कुमार किसी के बर्थडे पार्टी के लिए सभी परिवार के लोग घर बंद करके पटना गए थे। जब वे लोग सुबह में घर वापस आए तो देखें कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। घर में सारा सामान बिखरा हुआ है और गोदरेज में रखे लगभग 15 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहने जिसमें हार का सेट और कान का सेट इसके अलावा शादी के अन्य गहने चोरी हो गए हैं।
चोरी के बाद पुलिस को उन्होंने सूचना दिया। पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि घर में सिर्फ हम मेरी पत्नी और बच्चा रहते थे। कल रात में एक दोस्त का बर्थडे पार्टी था और उसी में हम सभी लोग हैं पटना गए हुए थे। बगल के लोगों के द्वारा सुबह में जानकारी दिया गया कि उनके घर में चोरी हो गई जिसके बाद हम सभी लोग पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और गोदरेज और बक्सा से सारा सामान गायब है जिसमें शादी के गहने के अलावा और भी कई गहने गायब था।
घर के बाहर एक स्कूल में सीसीटीवी लगा हुआ था जब उसकी हम लोगों ने जांच की तो देव रात्रि सीसीटीवी में दो युवक गमछा बांधकर घर के बाहर खड़े हैं शक है कि दोनों युवक ने ही चोरी की है। फिलहाल स्थानीय थाना में अरुण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवक की पहचान में जुट गई है।