नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई किया गया। शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुरा निवासी सुजीत कुमार, पिता किशोर यादव के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से पाँच देशी कट्टा बरामद किया। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति का संबंध स्थानीय असामाजिक तत्वों से हो सकता है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
इस संबंध में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रतनपुरा से बरामद किए गए सभी देशी कट्टों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका उपयोग किसी आपराधिक घटना में हुआ है या नहीं।