रफीगंज प्रखंड के बराही में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चलाया जा रहा है। आज स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के रफीगंज प्रखंड के बराही में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान ‘औरंगाबाद है तैयार, वोट करेंगे सभी इस बार’ के नारे के साथ बैलेट बिटिया की प्रतिकृति का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान के दौरान बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के मताधिकार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का संयोजन स्वीप की नोडल अधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने किया।
जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री शास्त्री ने दावा किया कि इस बार चुनाव में मतदान के प्रतिशत में अवश्य वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि युवा खासकर पहली बार मतदाता बने मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए पूरे जिले में विविध प्रकार के कार्यक्रम, प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किये जा रहे हैं।