नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड में शुक्रवार को हुए दुखद नौका हादसे में अब तक चार शव बरामद किए गए हैं। बरामद सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल अनुग्रह अनुदान का भुगतान कर दिया गया है। वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की सहायता से खोज एवं बचाव कार्य निरंतर जारी है। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ शेष लापता व्यक्तियों की तलाश में जुटा हुआ है।
जिला प्रशासन इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है।