5 लाख से अधिक नगद बरामद
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा। बिहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देशी पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस लगभग 5 लाख रुपया और तीन मोबाइल फोन को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुकेश कुमार और हर्ष कुमार के रूप में हुई है दोनों सदिसाेपुर गांव के रहने वाले है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को बिहटा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसाेपुर गांव में दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद बिहटा थाना की पुलिस गांव में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके पास से हथियार जिंदा कारतूस और 4,49,500 नगद रुपया बरामद किया गया।
पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को बिहटा थाना की पुलिस को सूचना मिली की अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गई जहां पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं 4,49,500 रुपया नगद बरामद किया गया है।