नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड के बडेम थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व सोन नदी में हुई नाव दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि दो की खोजबीन जारी है। आज जिलाधिकारी औरंगाबाद द्वारा दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी ने एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान का स्थलीय जायजा लिया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राहत कार्य में लगे पदाधिकारियों से बातचीत कर अब तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा सभी लापता व्यक्ति मिलने तक यह अभियान निरंतर जारी रखा जाए। साथ ही उन्होंने दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें आवश्यक सहयोग एवं हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। राहत एवं बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है।