नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र भरने का काम कल 13 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन पत्र दायर किए जाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा, रफीगंज, नबीनगर, कुटुंबा और औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
इन क्षेत्रों के लिए 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। नामांकन पत्र दायर करने को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और समाहरणालय के इर्द-गिर्द चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। नाम निर्देशन दायर के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ सीमित संख्या में प्रस्तावकों और समर्थकों के नामांकन स्थल तक जाने की अनुमति होगी।