नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर (औरंगाबाद)। नबीनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बेलाई के ग्राम बेचैन कर्मा एवं पश्चिमी टोला बेलाई के ग्रामीणों ने लंबे समय से सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज होकर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षों से बार-बार मांग करने के बावजूद गांव तक सड़क नहीं बनी, जिससे बारिश के मौसम में आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है और बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार की घोषणा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर स्वयं गांव पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्देश दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द तकनीकी सर्वे कर सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा सके। ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल वोट बहिष्कार का निर्णय स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर वादे पूरे नहीं हुए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
मौके पर प्रभु सिंह, हरिओम सिंह, छोटू सिंह, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।