23 सदस्यों वाली संयुक्त परिवार इलाके में बनी मिशाल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के काको बाजार की गलियों से जब होकर कोई गुजरता है तो लोग आपस में बात करते हुए कहते हैं की देखो यही वह घर है, जहां पूरा डॉक्टर परिवार रहता है। साधारण पृष्ठभूमि का परिवार आज पूरे इलाके में मिसाल बन चुका है। जहां एक, दो नहीं बल्कि आधा दर्जन डॉक्टर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा से पहचान रखते हैं। सबसे खास बात यह भी है कि आधुनिकता और भौतिकतावादीता के इस युग में कुल 23 सदस्यों वाले संयुक्त परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समन्वय, प्रेम और सहयोग की भावना के कारण लोग इन्हें आदर्श मानते हैं। इस परिवार में दो बेटे और दो बहुएं एमबीबीएस डॉक्टर हैं, वही एक बेटी भी बीडीएस यानी दंत चिकित्सक के रूप में कार्यरत है।
इस परिवार के मुखिया विनोद कुमार जो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, वहीं इनकी धर्मपत्नी कांति कुमारी सरकारी विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुई हैं। साधारण परिवार में जन्मे दंपति ने सरकारी सेवा में रहते हुए भी अपने बच्चों को सही शिक्षा और परवरिश दी। उन्होंने अपने बच्चों को ही पूंजी और जीवन का कमाई का आधार माना, यही कारण है कि आज उनके बच्चे सफल होकर समाज में मिसाल कायम कर रहे हैं।
विनोद कुमार के पांच बेटों में से चार बेटे स्वास्थ्य क्षेत्र में है, जिनमें दो बेटे डॉक्टर हैं साथ ही उनके दो बहुएं भी डॉक्टर हैं। इलाके के लोग गर्व के साथ इन्हें अपने क्षेत्र का डॉक्टर बेटा बताता है। देखा जाए तो परिवार के कई सदस्य समाज की सेहत संवारने में लगे हैं। इस परिवार की पांच बहुएं भी कम नहीं हैं। सभी पढ़ी-लिखी और संस्कारी होने के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी संभालने में भी माहिर। बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार की एकता को कायम रखने में इन सब का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वहीं बेटी ने भी शिक्षा के साथ संस्कार की मिसाल पेश किया है। उसने दंत चिकित्सा में बीडीएस की पढ़ाई की है।इस परिवार के सबसे बड़े लड़के निशिकांत दवा कंपनी से जुड़े हुए हैं, वहीं डॉक्टर शशिकांत पीएमसीएच अस्पताल में आर्थोपेडिक विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर अनुपम कुमारी बिरला आईवीएफ सेंटर में हेड हैं।
वहीं एक अन्य लड़के रजनीकांत एसएफसीआई में गोदाम मैनेजर हैं, जबकि डॉक्टर चंद्रकांत पीएमसीएच में प्लास्टिक एंड जनरल सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। इस परिवार की बहुओं में डॉक्टर जयंती सिन्हा गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना साहिब में सीएमओ हैं, वही रविकांत वासुदेव आरोग्य हॉस्पिटल के मैनेजमेंट हेड हैं। परिवार के अन्य सदस्य डॉक्टर दीपशिखा आरके मिशन पटना में डेंटल सर्जन हैं तथा लकी यूनियन बैंक आफ इंडिया में लिपिक के पद पर हैं। एक अन्य बेटे अंकित कश्यप एनएचएआई में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।