नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। शकूराबाद-बभना मार्ग पर सिकरिया गांव जाने वाली सड़क किनारे एक युवक का शव पाया गया। युवक का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी और सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परसबिगहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान जहानाबाद शहर के ताज होटल के बगल स्थित सिटी नर्सिंग होम के संचालक मो. गुलफाम अंसारी के रूप में हुई है। मृतक अरवल जिला के कूर्था थाना के गोहरा गांव का निवासी बताया जाता है।
मृतक के पिता मो. अमीनुद्दीन ने बताया कि मेरा बेटा गुलफाम जहानाबाद में सिटी नर्सिंग होम का संचालन करता था। वह प्रतिदिन वहीं रुकता था। रविवार की शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं लौटा। सुबह जानकारी मिली कि उसकी मोटरसाइकिल परसबिगहा थाना में है और पास में ही एक शव मिला है। जब देखा तो मेरे बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी इसी महीने 29 नवंबर को होने वाली थी, जिसकी घर में तैयारियां चल रही थी। शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अब सब कुछ मातम में बदल गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नर्सिंग होम के कर्मचारियों और साझेदारों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।