नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। जदयू के नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने स्टेशन रोड स्थित राकेश होटल में भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार स्वर्गीय अमिरचन्द प्रसाद की 8वीं पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि वह हम लोग के गार्जियन स्वरूप थे। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार थे, वे डेहरी के गौरव थे।
वहीं अभिनव कला संगम के सचिव नंदन कुमार ने कहा कि स्वर्गीय अमीर चंद गुप्ता रंगमंच से जुड़े एक सधे हुए कलाकार थे। अपने जीवन काल में करीब दर्जनों भोजपुरी सिनेमा के लिए अभिनय किया है, जिसमें उन्हें पिता और विलेन का किरदार मुख्य रूप से मिलता था। उनके मुख्य भोजपुरी फिल्मों में “हमार दूल्हा”, “गंगा ज्वाला”, “बेटी उधार के”, “हमार दुल्हा” जैसे कई भोजपुरी सुपरहिट फिल्में दी है वही जय शिव कला मंदिर जैसे नाट्य संस्था के बैनर तले “खूनवा के रंगवा एकेबा” भोजपुरी नाटक में अपने अभिनय से देश के विभिन्न मंचों पर अपनी अमिट पहचान बनाई थी। उनका अभिनय और सादगी हम सभी के लिए प्रेरणा है।
जदयू के जिला महासचिव महाराणा प्रताप उर्फ गुड्डू पटेल ने कहा कि स्वर्गीय गुप्ता जी से प्रेरणा लेकर कई कलाकार कहीं न कहीं अपने भोजपुरी सिनेमा जगत में कार्यरत है। डेहरी ऑन सोन में कई कलाकार इनसे प्रेरणा लेते थे।
मौके पर उनके मित्र रतनलाल शर्मा, उनके पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।