नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में दस दिवसीय थिएटर कार्यशाला का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। समापन समारोह ‘रंग तरंग’ में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बीआरबीसीएल के नए कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं और बच्चों ने अपनी शानदार नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे सभागार में तालियों की गूंज रही।
मुख्य अतिथि श्री देहुरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ कर्मचारियों और परिवारजनों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। थिएटर जैसी गतिविधियाँ संगठन के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि बीआरबीसीएल सदैव इस तरह की सृजनात्मक पहल का समर्थन करता रहेगा।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को अभिनय कला, संवाद-प्रस्तुति, भाव-भंगिमा, मंचीय अनुशासन और समूह समन्वय के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। नाट्य प्रशिक्षकों ने बताया कि थिएटर केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त जरिया है।