एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के पक्ष में मांगे वोट
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार को तरक्की के रास्ते पर चलते बनाए रखना है तो यहां फिर से एनडीए की सरकार बनानी होगी। महागठबंधन उम्मीदवार को इतना भारी पराजय दीजिए ताकि इनकी जमानत जब्त हो जाए। यह चुनाव बिहार ही नहीं पूरे देश की राजनीति का मिशाल बनेगा। यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के नामांकन के बाद अनुग्रह स्मारक कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने कहा कि बिहार पूरे देश की राजनीति का मिशाल बनेगा। बिहार चुनवा का यह संदेश पूरे देश में जाएगा। जंगल राज, माफिया राज, गुंडा राज कोई नहीं चाहता है। सबका साथ, सबका विकास एनडीए कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की पुनः सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
श्री मौर्या ने बताया कि केंद्र और राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने विकास के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है और उससे भी अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए एवं आम जन-जीवन में बेहतरी लाने के लिए बिहार में फिर एनडीए सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले 20 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व तरक्की की है और आज यह राज्य विकास के मामले में आगे कदम बढ़ा चुका है। एनडीए सरकार हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आम जनता की भलाई और विकास के लिए काम करती है। उन्होंने विकास की गति को और तेज करने के लिए मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के लिए भरपूर समर्थन की अपील की।
उन्होंने कहा कि बिहार का नाम उसकी महान परंपरा और शिक्षा केंद्रित पहचान को दर्शाता है। यह वह भूमि है जहां से भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर बौद्ध धर्म की नींव रखी। उन्होंने कहा कि 2025 के लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत मत मिला था। 40 प्रतिशत मत सबको मिला था, उसमें भी हमारी हिस्सेदारी थी। विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में भरपूर कोशिश की, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने। लेकिन विपक्ष के तमाम कोशिशों के बावजूद हमारी केंद्र में सरकार बनी। इसके बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और फिर दिल्ली में हमारी सरकार बनी। उन्होंने आगामी 11 नवंबर को पूरी ताकत के साथ औरंगाबाद में कमल खिलाइए और एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण सिंह को भारी मतों से जिताए।
केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें। प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करें। लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूत करने का काम किए हैं। विकसित बिहार विकसित भारत बनाने के लिए एनडीए उम्मीदवार को जिताने का काम करें।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों विपक्ष द्वारा एनडीए समर्थित उम्मीदवार छोटे भाई त्रिविक्रम नारायण सिंह को लेकर बाहरी और भीतरी का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसे में पहले उन्हें बताना चाहिए। औरंगाबाद जिले के छह विधायकों में केवल एक विधायक स्थानीय है, अन्यथा सभी बाहरी है। वे दूसरों को प्रमाणपत्र देने वाले कौन है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विपक्ष की बातों में न आए और एनडीए समर्थित उम्मीदवार को जिताएं। कहा कि विकसित भारत सिर्फ एनडीए के लिए नहीं आम लोगों के लिए बनेगा। आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, विधान परिषद सदस्य दिलीप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, लोजपा (आर) ओबरा प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा, कुटुंबा प्रत्याशी ललन राम, प्रदेश मंत्री झारखंड गणेश मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, गुड्डू सिंह, अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, अनीता सिंह, मितेंद्र कुमार सिंह, जीतेंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।