नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है।
औरंगाबाद से भाजपा के त्रिविक्रम नारायण सिंह, निर्दलीय सुरेंद्र प्रसाद ने नामांकन पत्र भरा। रफीगंज से शोषित समाज दल के नंदलाल सुमन, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राजेश कुमार एवं जन सुराज के विकास कुमार सिंह ने नामांकन पत्र भरा। गोह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के नागेंद्र प्रसाद सिंह, आजाद समाज पार्टी के मो. एकलाख, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गुड्डू राजवंशी एवं जागरूक जनता पार्टी के सोनू कुमार ने नामांकन पत्र भरा। ओबरा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उदय नारायण राजभर, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार एवं निर्दलीय हरिशंत ने नामांकन पत्र भरा। नबीनगर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के धर्मेंद्र राजभर एवं निर्दलीय मृत्युंजय कुमार ने नामांकन भरा। वहीं कुटुंबा से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के ललन राम, आजाद समाज पार्टी के रामजन्म राम, जन सुराज के अंगद कुमार, निर्दलीय पुष्पलता देवी एवं नागेंद्र कुमार राम ने नामांकन पत्र भरा है।
नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं मीडिया के संचालन हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समुचित प्रबंध किए गए। उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने बताया कि औरंगाबाद जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 नामांकन पत्र दायर किए गए। निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों से अपील की कि वे आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा शांतिपूर्ण वातावरण में लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।