‘सिर पर कफन बांधकर चलते थे सुभाष कुमार सुमन’
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुलिस स्मृति दिवस पर धनरूआ थाना में शहीद थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन को 24वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर शहीद दरोगा सुभाष कुमार सुमन की पत्नी कृष्णा सुमन, उसके बेटे अनिल कुमार समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। इसके अलावा कई समाजसेवी भी शामिल रहे। सबसे पहले सभी पुलिसकर्मी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सलामी दी, उसके बाद माल्यार्पण करके उनके शहादत को याद किया।
आपको बता दें की सुभाष कुमार 2001 में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। नक्सली हमले में 24 वर्ष पूर्व शहीद हुए धनरूआ थानाध्यक्ष रहे सुभाष कुमार सुमन की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम धनरूआ थाना परिसर में आयोजित किया गया। सभी लोगों ने शहीद सुभाष कुमार सुमन को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में योगेंद्र चंद्रवंशी, गोलू चंद्रवंशी, मुखिया रंजन कुमार, किशोरी बिंद, पंकज कुमार शिक्षक, धर्मवीर प्रसाद यादव, धनी यादव समेत कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।