वापसी यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार भारतीय रेल, ट्रेनों में नहीं होगी धक्का मुक्की
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुरक्षित और सुगम वापसी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। रेलवे ने 28 अक्टूबर से नवंबर माह के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 6,181 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि लोग अपने कार्यस्थलों पर समय पर लौट सकें। त्योहारी भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। प्रमुख स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, उधना, पटना, दानापुर, दरभंगा, सहरसा, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, गोरखपुर, बलिया और बनारस पर मौसमरोधी होल्डिंग क्षेत्र तैयार किए गए हैं, जहाँ यात्रियों को ट्रेनों के प्रस्थान से पहले आरामदायक प्रतीक्षा सुविधा मिलेगी। रेलवे ने देशभर में अब तक 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाकर त्योहारी यात्रा को सुचारू बनाया है।
यात्री सहायता के लिए रेलवे कर्मचारी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें, यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटर और मोबाइल अनारक्षित टिकट सेवा को भी बढ़ाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। मुख्य स्टेशनों पर सूचना केंद्र, कतार प्रबंधन प्रणाली और सार्वजनिक उद्घोषणा तंत्र को सशक्त किया गया है। स्वच्छता, रोशनी और शौचालयों की निगरानी लगातार की जा रही है।
रेल भवन, जोनल और मंडल स्तर पर विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं जो 24 घंटे संचालन की निगरानी कर रहे हैं। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा जैसे स्टेशनों पर चौबीसों घंटे चिकित्सा बूथ भी स्थापित किए गए हैं। भारतीय रेल ने कहा है कि वह यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस त्योहारी मौसम में सेवा भावना के साथ राष्ट्र की सेवा में तत्पर है।