नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत मुंगिया पंचायत के धनहरा गाँव में ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग को लेकर किए जा रहे चुनाव बहिष्कार को आज प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त करा लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं पदाधिकारियों की टीम ने गाँव पहुँच कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। ग्रामीणों की प्रमुख मांग — सड़क निर्माण कार्य को लेकर उन्हें उचित आश्वासन दिया गया, जिसके उपरांत ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की।
इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि — “मतदान आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि विकास की दिशा में पहला कदम है।” प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे। औरंगाबाद जिला प्रशासन सभी मतदाताओं से अपील करता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।