नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बाढ़ (पटना)। बाढ़ के गुलाबबाग स्थित आरजेडी के मुख्य कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए राजद के उम्मीदवार करणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बाढ़ के थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, पंडारक के थाना प्रभारी नवनीत राय, बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है।
श्री लल्लू मुखिया ने कहा कि हाल के दिनों में उनके प्रचार–प्रसार के दौरान बेधना गांव में आज असामाजिक तत्त्वों द्वारा उनके काफिले पर पत्थरबाजी की घटना को एनटीपीसी के मजदूर से जोड़कर उनके चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। लल्लू मुखिया ने दावा किया कि जिसे एनटीपीसी का मजदूर बताया जा रहा है, वह कभी एनटीपीसी में कदम तक नहीं रहता और न ही उसके मजदूर होने का पुलिस के पास कोई सबूत है।
फिर भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए गलत बयानबाजी पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सभी मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इशारे पर हो रहा है। सरकार से मांग करते हुए लल्लू मुखिया ने कहा कि बिहार के निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के दौरान सभी नामित पुलिस पदाधिकारी को चुनाव से दूर रखा जाए नहीं तो चुनाव प्रभावित होने की संभावना है।