नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। छठ पर्व के शांतिपूर्ण समापन के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. चुनाव को देखते हुए पटना जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिला प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की 24 घंटे की तैनाती सुनिश्चित की है. जिन इलाकों से पटना जिला की सीमाएं लगती हैं, वहां बीएसएफ के जवान सघन वाहन जांच अभियान चला रहे हैं. पुलिस की विशेष निगाह थार, स्कॉर्पियो और अन्य लक्जरी वाहनों पर है. संदिग्ध वाहनों की लगातार तलाशी ली जा रही है।
परसा बाजार थाना क्षेत्र के गया-डोभी रोड पर बने पुलिस चेक पोस्ट पर बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई है. इस पोस्ट पर परसा बाजार थाना की पुलिस के साथ मिलकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच का यह अभियान चुनाव समाप्त होने तक लगातार 24 घंटे जारी रहेगा।
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि चेक पोस्ट का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान अवैध रूप से धन या हथियार के परिवहन पर रोक लगाना है. बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवान प्रत्येक वाहन की जांच वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच करते हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार पाया जाता है तो उसे भी चुनाव अवधि तक के लिए जब्त कर लिया जाएगा. थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के हथियार लेकर घूमने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।