नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी तीन बसों में आग लगने की घटना घटित हुई। इस मामले में दाउदनगर थानाध्यक्ष ने प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार बताया कि आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट पाया गया है। एक बस में आग लगने के पश्चात समीप खड़ी अन्य दो बसें भी इसकी चपेट में आ गईं। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है तथा आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, अनुमंडल प्रशासन, दाउदनगर द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि तीन बसों में जानबूझकर आग लगाये जाने की प्रसारित खबरें असत्य एवं भ्रामक हैं। ऐसे समाचारों का खंडन किया जाता है।