नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वा मोड़ पर बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चित्रगोपी निवासी भोला सिंह के 30 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह होते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया। आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में एनएच-139 पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगा दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सूचना मिलते ही पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, जम्होर थाना प्रभारी अपने दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम समाप्त कराया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू कुमार सिंह की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और रात्रि में पर्याप्त रोशनी नहीं होने को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया है। साथ ही सड़क चौड़ीकरण की मांग की है क्योंकि इस एनएच पर लगातार दुर्घटना होने से लोगों की मौत हो रही है।