नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में 31 अक्टूबर को भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों, विभागाध्यक्षों एवं सीआईएसएफ के जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत श्री देहुरी की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ ‘एकता दौड़’ में भाग लिया।

इस अवसर पर परिसर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश गूंज उठा, जिससे कर्मचारियों में देश की एकता और अखंडता के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।
 
					 
					 
		 
		 
		 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		