बिहार ग्रामीण बैंक के सभी 26 क्षेत्रीय कार्यालयों में रक्तदान सह स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक पूरे राज्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर के.एम्. दस्तूर रिइन्शुरेन्स ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बैंक के प्रधान कार्यालय, पटना में एवं विभिन्न सदर अस्पतालों के सहयोग से बिहार ग्रामीण बैंक के सभी 26 क्षेत्रीय कार्यालयों में रक्तदान सह स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय एवं अपर मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोलकाता रमण कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों एवं अन्य को अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रयासरत रहने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य जाँच शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा बैंक में कार्यरत कर्मियों के अलावा बैंक के ग्राहकों एवं आम नागरिकों का भी स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। रक्तदान शिविर में बैंक कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान महादान के संकल्प को मजबूत किया। पुरे बिहार में इस अवसर पर 500 से अधिक कर्मियों ने रक्तदान कर समाज के प्रति बिहार ग्रामीण बैंक की प्रतिबद्धता दर्शायी। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में पटना के प्रतिष्टित अस्पतालों यथा पारस अस्पताल, एएसजीआई अस्पताल, एम.जी.एम, रेड क्रॉस ब्लड बैंक ने पटना में तथा अन्य जिलों में सम्बंधित जिला सदर अस्पतालों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया और इस शिविर के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता दी।
मौके पर बैंक के महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव एवं चितरंजन चौधरी ने भी अपना उद्बोधन दिया और सभी ने स्वास्थ्य जाँच भी करवाया।