नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने कड़ा निर्देश जारी कर दिया है. आयोग ने सभी लाइसेंसी हथियार को जमा करने और अवैध हथियार को जब्त करने का आदेश दिया है. बिहार चुनाव के बीच लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन हो, इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। ऐसे मे शनिवार को मसौढी में 15, धनरूआ थाने में 25, पुनपुन थाने में 16 समेत सभी थानों को आनन फानन में सभी लाइसेंस धारकों को सूचना दी गई है, जहां देर शाम तक सभी लाइसेंसी हथियार को जमा करवाया गया है।

मसौढ़ी में कुल 53 लाइसेंसी हथियार हैं जहां देर शाम तक 15 हथियार को जमा करवाया गया है इसके अलावा सभी थानों में भी लाइसेंसी हथियार जमा करने की प्रक्रिया चलती रही। इसके अलावा चुनाव आयोग की तरफ से यह भी आदेश दिया गया कि सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखी जाये, असामाजिक तत्वों पर नजर, अफवाह फैलाने वालों पर नजर और आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालने कराने को लेकर आदेश दिया गया।
साथ ही चुनाव आयुक्त की तरफ से कहा गया कि राज्य के संवेदनशील और महत्वपूर्ण पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के उपाय किए जाए, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई।