विपक्ष के आरोपों पर भड़के त्रिविक्रम नारायण सिंह
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। विपक्षियों के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए औरंगाबाद विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा है कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की साजिश में जुटा है। उन्होंने कहा, “अगर यह साबित हो जाए कि देव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं होने देने के लिए मैं जिम्मेदार हूं, तो मैं सार्वजनिक रूप से राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
श्री सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास अब जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वे केवल “भ्रामक और मनगढ़ंत आरोप” लगाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर विरोध करने का सवाल ही नहीं उठता। “मैं औरंगाबाद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। जो भी बातें मैं जनता के बीच रख रहा हूं, वे मेरी प्राथमिकताएं हैं और मैं कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रखूंगा।
भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि वे जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और विकास के हर वादे को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने विपक्षियों को चुनौती दी कि वे अपने आरोपों के सबूत पेश करें, वरना जनता के बीच माफी मांगें। देव प्रखंड के केश्वर बिगहा, चट्टी बाजार, कटैया, इसरौर, बिशुनपुर और मंझौली सहित कई गांवों में शनिवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री सिंह ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन देने और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में औरंगाबाद का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा।