नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 7 नवंबर को औरंगाबाद के देव मोड़ स्थित मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा होनी है। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. भरत डांगर, कुलदीप चहल एवं प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने मैदान में सभा स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जनसमागम के प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग क्षेत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखना है। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. भरत डांगर ने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने एवं मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, पंडाल सजावट और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा औरंगाबाद जिला एवं लोकसभा क्षेत्र के सभी एनडीए कार्यकर्ता एवं मतदाताओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह, देव प्रखंड के उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं के द्वारा जिलाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंच मोर्चा एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ विशाल आमसभा को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक किया जा रहा है।